बुधवार को पुलिस चौकी परम धाम का लोकार्पण करने के पश्चात डीएम जोगिंदर सिंह एवं एसपी विद्यासागर मिश्र ने मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एचौरा में ग्राम के मुख्य द्वार पर लगाए गए प्लांटर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में स्थापित की गई पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया तथा घर घर पेयजल आपूर्ति की हकीकत जानी।ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों के सहयोग से श्मशान घाट के पास अमरूद की बगिया की स्थापना की जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जमकर प्रशंसा की। वहीं गांव में स्थित तालाब में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई तथा एसडीएम व बीडीओ को तालाब की नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार, बीडीओ धीरेन्द्रपाल सिंह तथा ग्रामप्रधान व ग्राम सचिव भी मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ