सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे रामपुर जिले में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस बर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भाजपाइयों ने जगह जगह अम्बेडकर पार्कों में पहुंचकर अम्बेडकर अनुयायियों के साथ मंच साझा किया तथा अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लेकिन सिलई बड़ा गांव न तो कोई नेता पहुंचा और न ही किसी संगठन के पदाधिकारी ने दस्तक दी। गांव निवासी अम्बेडकर अनुयायियों ने गत वर्षों की भांति इस बर्ष भी अम्बेडकर जयंती मनाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन फरवरी 2024 में अम्बेडकर पार्क को लेकर हुए बबाल को देखते हुए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। मायूस ग्रामीणों ने अपने अपने घरों में जयंती मनाने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने अपने अपने घरों को भव्य रूप से सजाया। पूरे दिन व देर रात तक अम्बेडकर अनुयायियों के घरों में डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलगान गाये गए। तथा उनके गीत डीजे के माध्यम से सुने गए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने होली व दीवाली के पर्व की तरह घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये। डॉ अम्बेडकर की फोटो समक्ष केक काटा तथा एक दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ