Rampur News: अनियंत्रित होकर हाइवे पलटी ट्रैक्टर ट्राली, दो घंटे तक ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा चालक

हाइवे पर तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गयी। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना मिलक क्षेत्र के हाइवे स्थित धर्मपुरा बाईपास की है। मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी रिजवान ईंट भट्टे पर काम करता है। मंगलवार को वह ट्रैक्टर ट्राली से कोयला लेने रामपुर जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर तेज गति से दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गयी। हादसे में चालक रिजवान ट्रैक्टर के नीचे दब गया। चालक की चीखपुकार से राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। राहगीरों ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस जेसीबी लेकर घटना स्थल पहुंची। ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन जीएसीबी चालक को भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन मंगाई गई। क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को ऊपर उठाया गया तब जाकर करीब दो घंटे के बाद चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। गंभीर अवस्था में चालक को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : गांधी समाधि स्थल पर AMUOBA ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।