रामपुर में भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर कौम का गद्दार बता दिया,गद्दार का सिर कलम करने का इनाम भी रख दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट से हड़कंप मच गया। भाजपा नेता ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है। रामपुर शहर के जेल रोड निवासी फसाहत अली खां उर्फ शानू ने गंज थाने में दी गयी तहरीर में लिखा है कि वह एक भाजपा का कार्यकर्ता है। कुछ लोग उनसे राजनीति ईष्या रखते हैं जिस कारण आये दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह की अमर्यादित टिप्पणियां करते रहते हैं। बताया कि बीती 17 मार्च को फ़ेसबुक पर मंगेश नाम के व्यक्ति ने उसके फ़ोटो के साथ नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के फोटो के साथ एक पोस्ट की गई। जिसमें लिखा गया है कि भाई हरीश गंगवार को बधाई, लेकिन फसाहत अली उर्फ शानू को गद्दारी का इनाम कब मिलेगा। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अयान अंसारी ने लिखा है कि फसाहत अली शानू कौम का गद्दार है। ऐसे इंसान का तो सिर काट देना चाहिए। जो ऐसा करेगा मैं उसे इनाम दूंगा। इसी तरह से फैसलुर्रहन व ताज मोहम्मद द्वारा भी अशोभनीय टिप्पणियां कर धमकियां दी जा रही हैं। भाजपा नेता शानू की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को मंगेश भारती, अयान अंसारी, फैसलुर्रहमान व ताज मोहम्मद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बता दें कि फसाहत अली खां उर्फ शानू सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां के बेहद करीबी रहे हैं। आज़म खान पर शिकंजा कसने के बाद शानू भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ